पीलीभीत, जून 17 -- बहेड़ी ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता नीरज कुमार पर उनके कार्यक्षेत्र के ग्राम शकरस में 250 केवीए का परिवर्तक खराब होने पर ग्रामीणों से चंदा वसूलने का आरोप लगा मुख्य अभियंता से शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि लाइनमैन करन द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह मरम्मत कराने के लिए चंदा लिया जा रहा था। शिकायत की जांच अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह ने अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड को दी थी। साथ ही 250 केवीए के ट्रांसफार्मर का समय से अनुरक्षण न करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण 10 जून को तलब किया था। जांच में लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर अधीक्षण अभिंयता ग्रामीण ने जेई नीरज कुमार की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने व परिनिंदा प्रविष्टि के दंड से दंडित किया है।

ह...