पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- धमदाहा, एक संवाददाता। ट्रांसफार्मर चोरी कर ले जा रहे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। विद्युत विभाग द्वारा धमदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंड, धमदाहा में पदस्थापित कनीय अभियंता सुदीप कुमार झा ने धमदाहा थाना को दिए आवेदन में बताया है कि धमदाहा थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत निवासी जय कृष्णा ऋषि उर्फ गोगा ऋषि अपनी साइकिल पर ट्रांसफार्मर का खोल लादकर ले जा रहा था। ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर उसे रोका और पूछताछ की, जिस पर उसने डीजे ले जाने की बात कही। जब चादर हटाकर देखा गया तो साइकिल पर ट्रांसफार्मर का खोल पाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने साइकिल सहित ट्रांसफार्मर का खोल जब्त कर मुखिया के दरवाजे पर रख दिया और इसकी सूचना विभाग को दी।सूचना मिलने पर कनीय अभियंता स...