सिद्धार्थ, मई 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बिजनेस प्लान योजना के तहत शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 35 गांवों में आबादी के हिसाब आवश्यक केबीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। सभी ट्रांसफार्मर के लग जाने से क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज, आए दिन हो रहे फाल्ट सहित अन्य बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी। ये बातें विधायक विनय वर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों के ट्रांसफार्मर जर्जर हालत में होने से आए दिन बिजली आपूर्ति की समस्या होती है। आपूर्ति घंटों बाधित हो जाती थी। ऐसे में उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। समस्या को संज्ञान में लेते हुए पिछले माह उर्जा मंत्री एके शर्मा से मिल कर गांवों में नया ट्रांसफार्मर लगाने की पहल की थी। उर्जा मंत्री ने स...