पिथौरागढ़, जुलाई 11 -- पिथौरागढ़। सीमांत मेतली में लोगों को विद्युत आपूर्ति ठप होने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को स्थानीय भगत परिहार ने बताया कि बीते 10 दिनों से लोग अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति बाधित है। ट्रांसफार्मर गांव में पहुंच चुका है पर उसे लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। फोन चार्ज करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से जल्द ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग उठाई। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...