चंदौली, नवम्बर 4 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली से सकलडीहा होते हुए चहनियां से तिरगावां तक फोर लेन सड़क बन रही है। इसके चलते सकलडीहा कस्बे में अलीनगर तिराहे के पास लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर बाधा बन रहा था लेकिन इसे हटाए नहीं जाने से रोजाना जाम लग रहा था। लंबे समय बाद मंगलवार को ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई। इससे लगने वाले जाम से कस्बावासियों और राहगीरों को राहत मिलेगी। चंदौली से सकलडीहा वाया सैदपुर सड़क चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाया जा रहा है। इस दौरान सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर और पोल को हटाया जाना है। बीते कई माह से ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के लिये भूमि चिह्नित नहीं होने से सड़क निर्माण कार्य में समस्या हो रही थी। यही नही ट्रांसफार्मर के कारण जाम की समस्या बनी हुई थी। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने ट्रांसफ...