चंदौली, मार्च 8 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा में तीन दिन पूर्व 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण गर्मी से परेशान है। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर लगते ही धूं धूंकर जल गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नया ट्रांसफार्मर के जगह रिपेयर ट्रांसफार्मर लगाने से पुन: जल गयी। होली के त्योहार पर कारोबार के साथ रातों की नींद हराम होगया है। व्यापारियों ने 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो आन्दोलन की चेतावनी दिया है। कस्बा में लगाया गया 250 केवीए के ट्रांसफार्मर से बाजार तथा आधा बस्ती में बिजली की आपूर्ति होती है। तीन दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था। नया ट्रांसफार्मर लगाने के जगह उसी ट्रांसफार्मर को रिपेयर कर लगा दिया गया और जैसे ही उसमें बिजली की सप्लाई दी गई वह तेज आवाज के साथ एक बार फिर ब्लास्ट कर गया। तीन दिनों बाद ...