श्रावस्ती, जून 2 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। गांव गांव बिजली पहुंचाने का दावा किया जा रहा है लेकिन कचेहरिनपुरवा का हाल बेहाल है। यहां पांच साल पहले खंभे गाड़ दिए गए और तार अब तक नहीं खींचा गया। इससे गांव में बिजली नहीं पहुंची और लोग अंधेरे में जीवन यापन को मजबूर हैं। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत रामपुर बस्ती के मजरा कचेहरिनपुरवा गांव की आबादी करीब 400 है। इस गांव के विद्युतीकरण के लिए वर्ष 2019-20 में खंडे गाड़े गए थे। इसके साथ ही गांव के बाहर ट्रांसफार्मर भी रखा गया था। बिजली ठेकेदार ने गांव के बाहर विद्युत पोल पर विद्युत ट्रांसफार्मर रख कर गांव में बिजली के पोल खड़े कर और जल्दी ही बिजली सप्लाई चालू करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था। परंतु गांव में खड़े विद्युत पोलों पर बिजली तार या केबिल नहीं खींची गई। इसके कारण बिजली सप्लाई चाल...