कटिहार, जनवरी 28 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित पदमपुर गांव में मंगलवार को खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से बिजली की सामान की चोरी करते दो चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, बरुण कुमार, रितेश कुमार, पूर्व सरपंच मनोज शर्मा, अशोक शर्मा, विनय शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आए दिनों बिजली ट्रांसफार्मर से लगातार चोरी की घटना सामने आ रही थी। जिसको लेकर कई बार बिजली विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना दी गई है। मंगलवार को ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करते दो चोरों को पकड़ा गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष निक्की ने बताई की बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा आवेदन दिया जा रहा है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हि...