बहराइच, मई 15 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के अति व्यस्तम डिगिहा तिराहा हाईवे स्थित ट्रांसफार्मर में बुधवार रात भीषण आग लग गई। जिसके उठते शोले से कई दुकानों के बाहर लगे होर्डिंग व बैनर चपेट में आ गए। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर मौजूद यातायात प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों समेत अन्य को दी। दमकल ने मौके पर पहुंच कर बिजली आपूर्ति कटवा कर मौजूद लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दरगाह थाने के डिगिहा तिराहा के पास स्थित मुथूट फाइनेंस बैंक के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में बुधवार रात आग लग गयी। वही इस दौरान बैंक के पास लगे कई होर्डिंग व बैनर भी आग की चपेट में आ गए। आग को फैलता देख लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। चौराहे पर मौजूद यातायात प्रभारी राम प्रकाश ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गयी। ...