उरई, मई 24 -- उरई, संवाददाता। मोहल्ला शिवपुरी में रखे ट्रांसफार्मर में ओवरलोड के कारण शुक्रवार की देर रात हीट अधिक होने से आग लग गई। देखते ही देखते लपटें धू धू कर उठने लगी। किसी तरह मोहल्ले के लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन ट्रांसफार्मर में खराबी आने के बाद पूरी रात मोहल्ले के लोग अंधेरे में डूबे रहे। जबकि दूसरे दिन बिजली न आने से पेयजल के लिए लोग एक-एक बूंद पानी को तरसते रहे। 15 घंटे बिजली बंद रहने से मोहल्ले में हाहाकार मचा रहा। शुक्रवार की देर रात 11 बजे मोहल्ला शिवपुरी में रखा ट्रांसफार्मर बढ़े लोड के कारण गर्म हो गया और उसमें आग लग गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग को सूचना देने के बाद कर्मचारियों और मोहल्ले के लोगों ने ट्रांसफार्मर से आग बुझाई। आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर में खराब...