फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 31 -- कायमगंज । गर्मी में िबजली के उपकरण भी जवाब देने लगे है। ट्रांसफार्मर फुंकने से मुख्य बाजार के अलावा कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। गुरुवार दोपहर से खराब हुई बिजली से लोग जहां गर्मी से बेहाल रहे वहीं बूंद बूंद पानी को तरस गए । लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। भीषण गर्मी के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कायमगंज नगर के बीचों बीच स्थित मोहल्ला पाठक में लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर धड़ाम हो गया। गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे श्यामागेट पर हुई तेज स्पार्किंग के साथ ही बंच केबिल में आग लग गई। लोगों ने तुरन्त रूटौल उपकेंद्र को सूचना दे कर सप्लाई बंद कराई। काफी देर बाद आग बुझ सकी। दोपहर 3.30 बजे बिजली कर्मियों के साथ पहुंचे जेई ने केिबलों को दुरुस्त कराने का काम शुरू कराया जो शाम 6 बजे तक रहा। तारो के सही होने क...