कौशाम्बी, दिसम्बर 5 -- नगर पंचायत अजुहा के वार्ड चार जीटी रोड पर लगा चार सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर शुक्रवार की सुबह धू-धूकर जलने लगा। घटना के बाद दो सौ घरों की बत्ती गुल हो गई। सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग बुझने के चार घंटे बाद दूसरी केबल जोड़कर उपभोक्ताओं के घरों की आपूर्ति बहाल की गई तो लोगों ने राहत की सांस ली। नगर पंचायत अजुहा के वार्ड चार जीटी रोड में लगा 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का शुक्रवार की सुबह फ्यूज उड़ गया। फ्यूज की चिंगारी से ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। आग पकड़ने के बाद देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं और आस-पास के घरों के लोग बाहर निकल आए। स्थानीय लोगो ने देखा तो तत्काल बिजली विभाग को सूचना दिया लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद एक डेलीवेज बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों ...