औरैया, नवम्बर 21 -- असेनी पावर हाउस से जुड़े नौगवा फीडर के महिपाल पुरवा में गुरुवार शाम ट्रांसफार्मर में तकनीकी फाल्ट आने से करीब 30 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। अचानक आई समस्या के कारण पूरा मोहल्ला रातभर अंधेरे में डूबा रहा। बिजली न आने से घरों के इन्वर्टर भी जवाब दे गए, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 6 बजे के बाद 65 केवी ट्रांसफार्मर में तकनीकी फाल्ट हुआ, जिसके बाद क्षेत्र में बिजली कट गई। रात में अंधेरा होने से बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कत हुई, वहीं अचानक बिजली गुल होने से कई घरों में दैनिक कार्य बाधित रहे। शुक्रवार सुबह भी बिजली बहाल न होने पर पेयजल संकट खड़ा हो गया और लोगों को हैंडपंपों से पानी भरकर घरों में ले जाना पड़ा। घरेलू कार्य के लिए पर्याप्त पानी न मिलने पर महिलाओं को सबसे अ...