बदायूं, सितम्बर 15 -- शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय में लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके अलावा शहर के कई अन्य मोहल्लों में बिजली संकट की समस्या बनी रही। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार देररात करीब 12 बजे शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय में लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे नाहर खां सराय,लालपुल,चामुंडा चौराहे आदि मोहल्लो की बिजली आपूर्ति गुल हो गई। बिजली गुल होते ही मोहल्लों के लोग सड़कों पर निकल आए। लोगों ने इसकी सूचना विद्युत निगम के अधिकारियों को दी। इसके बाद बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब पांच घंटे मशक्कत के बाद आपूर्ति बहाल की। इसके अलावा मीराजी उपकेंद्र से जुड़े मोहल्ला विजयनगर, पथिक चौक, कार्यशाला बिजलीघर के मोहल्ला शास्त्री नगर,पीडब्ल्यूडी कॉलो...