मऊ, जनवरी 1 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली के पास बिजली आपूर्ति के लिए स्थापित ट्रांसफार्मर में गुरुवार की सुबह में तकनीकी खराबी आने के कारण पेयजलापूर्ति ठप हो गई। बिजली के अभाव में पेयजलापूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद घंटों मशक्कत के उपरांत बिजली कर्मियों ने तकनीकी खराबी को दूर किया, तब जाकर किसी तरह से पेयजलापूर्ति बहाल हो सकी। नगर क्षेत्र के शहर कोतवाली के सामने पेयजलापूर्ति को लेकर नगर पालिका विभाग की तरफ से ट्यूवबेल स्थापित कराया गया है। नगर पालिका के ट्यूवबेल से मुहल्ला हट्ठी मदारी में पेयजलापूर्ति की जाती है। गुरुवार की सुबह अचानक ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई, इससे बिजली आपूर्ति ठप होने के साथ ही पेयजलापूर्ति भी ठप हो गई। पेयजलापूर्ति ठप होने के...