गोंडा, मई 10 -- छपिया, संवाददाता। बिजली ट्रांसफर में खराबी आने से करीब साठ घरों की बिजली आपूर्ति शनिवार को दिन भर प्रभावित रही। एसडीओ आशीष राहुल ने बताया कि ट्रांसफार्मर ठीक कराया जा रहा है। मसकनवा बिजली उपकेंद्र के बगदर फीडर अंतर्गत महमूदपुर गांव में लगा 63 केवी ट्रांसफार्मर में खराबी आ गयी। पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर में विद्युत आपूर्ति के समय चिंगारी निकल रही थी। इसी सूचना अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र मसकनवा को दी गई थी। ट्रांसफार्मर सही नहीं कराया गया। शनिवार को ट्रांसफार्मर आपूर्ति देना बंद कर दिया । ट्रांसफार्मर में खराबी आने से से पांच दर्जन घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी । गांव के उमाशंकर ,राकेश पांडेय ,राजेश कुमार, सत्येंद्र पांडेय, मुकेश पांडेय ,इंद्रमणि ,देवनाथ, लवकुश पांडेय,नवनीत त्रिपाठी ने ट्रांसफार्मर सही करवाने...