फतेहपुर, मई 20 -- फतेहपुर। शहर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद चार घंटे में उसे बदले जाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन बिजली विभाग की हीलाहवाली के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से बेरुईहार उपकेंद्र से पोषित होने वाले ज्वालागंज व अहमदगंज मोहल्ले की आपूर्ति 24 घंटे बाधित रही। जिससे उपभोक्ताओं को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा। ज्वालागंज में उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति कराए जाने के लिए 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है जिसमें रविवार की शाम खराबी आ गई। जिससे ज्वालागंज सहित अहमदगंज की आपूर्ति बाधित हो गई। घंटो आपूर्ति बाधित होने के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा राहत कार्य शुरू नहीं किया गया। जिससे रात के समय उपभोक्ताओं को खासी परेशानियां उठानी पड़ी। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब बिजली आपूर्ति के बावत जिम्मेंंदारो से बात की गई ...