प्रयागराज, अप्रैल 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कीडगंज उपकेंद्र के अंतर्गत एडीसी कॉलेज चौराहे के पास लगे 400 केवी के ट्रांसफार्मर में मंगलवार सुबह तकनीकी खराबी आ गई, जिससे सैकड़ों घरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। सुबह सात बजे हुई इस गड़बड़ी ने पूरे इलाके में बिजली गुल होने से लोग परेशान हो गए। बिजली न होने से नलकूप भी ठप हो गए, जिससे पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया। स्थानीय निवासी सूरज ने बताया कि सुबह से बिजली नहीं थी, जिससे बच्चों को स्कूल भेजने में काफी दिक्कत हुई। पानी की भी किल्लत रही। सूचना मिलते ही कीडगंज में मौके पर अफसर पहुंचे और मरम्मत कराई। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। वहीं, छोटा बघाड़ा, चकिया और कसारी मसारी समेत कई इलाकों में बिजली की आवाजाही बनी रही, जिससे जनजीवन प्र...