गंगापार, जून 17 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया ब्लॉक के ग्राम कहली डीह में एक माह पूर्व तुलापुर से आपूर्ति होने वाला ट्रांसफॉर्मर धू धूकर जल गया। जब ग्रामीणों ने शिकायत की तो जले हुए ट्रांसफार्मर को न बदल कर उसमें तेल डालकर जैसे तैसे चालू कर दिया गया। आरोप है कि केबिल के आपस में चिपक जाने से थोडी थोडी देर में फ्यूज उड़ता रहता है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि लो वोल्टेज से खेतों की सिंचाई नहीं हो पाने से मूंग, उर्द, सब्जी की खेती चौपट हो गई है। पशु पक्षियों को पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया गया है कि 250 केवीए का उक्त ट्रांसफॉर्मर से कहली, बादलपुर नदियापार,तुलईया का पूरा आदि पुरवे रोशन होते हैं। गांव के इमरान खान, राम दुलार भारतीय ,साहिल, फैज, इरशाद, सैफ खान, सरफराज, दिलशाद, उमाशंकर, लालमणि, बजरंग बहादुर सिंह आदि ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर...