भागलपुर, मई 17 -- सबौर संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास कुशवाहा चौक के पास तीन दिन से ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर में खराबी के बाद पूरे चौक पर अंधेरा छा जाता है। जहां छोटे-मोटे रोजगार करने से लेकर अन्य लोगों को काफी परेशानी होने लगती है। गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। कई बार उपभोक्ता इसकी शिकायत विद्युत विभाग से की है। टेक्नीशियन के द्वारा ठीक करने के बाद कुछ घंटे तक विद्युत आपूर्ति बहाल रहती है। फिर ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाती है। इस संबंध में सबौर विद्युत कनीय अभियंता दीपक कुमार राही ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण कुछ खराबी आ जाती है। लेकिन टेक्नीशियन के द्वारा ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...