शामली, मई 16 -- भडी मार्ग पर नदी के पास स्थित ट्रांस्फार्मर मे आई तकनीकी कमी को ठीक करने पहुॅचें लाइनमैन करंट लगने से घायल हो गया। बताया गया है कि आसपास के लोगो हादसे की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुॅचें और घायल लाइनमैन को मौके से उठाकर झिंझाना सीएचसी मे भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान संविदाकर्मी ने दम तोड दिया। परिजन हादसे को सुनियोजित हत्या बात रहे है। चौसाना बिजली उपकेन्द्र पर तैनात संविदाकर्मी मोनू कुमार गुरूवार को खोखरी नदी की बस्ती स्थित ट्रांस्फार्मर मे आई तकनीकी कमी को दूर कर रहा था। उसी दौरान मोनू कुमार करंट लगने से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने हादसे के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुॅचें और घायल को मौके से उठाकर सीएचसी झिंझाना मे भर्ती कराया। जहॉ लाइनमैन की मौत हो गई। जिसके ...