अमरोहा, दिसम्बर 29 -- ब्लाक के गांव पतेई खालसा में शनिवार रात ट्रांसफार्मर में लगी आग से पूरे गांव की बिजली गुल हो गई। आग की भयंकर लपटों से उठता धुआं देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसके बाद से ही गांव में आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक बार-बार शिकायत के बाद भी गांव की जर्जर लाईनों समेत पुराने ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है। विभागीय अफसरों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। समस्या के बीच गांव में हैंडपंप भी खराब पड़े हैं। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल की परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...