बदायूं, जुलाई 6 -- दातागंज। नगर के शुक्र बाजार रोड पर लगे ट्रांसफार्मर में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। जिससे नगर की बिजली गुल हो गई। आसपास के व्यापारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की,लेकिन वह सफल नहीं हुए। बाद में फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। शनिवार को नगर के शुक्र बाजार रोड पर लगा ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। आसपास के व्यापारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब 300 घरों की बिजली गुल रही। देरशाम तक ट्रांसफार्मन न बदलने से लोग गर्मी में परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...