सुपौल, मई 8 -- किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के मधुरा गांव में मंगलवार को बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने के बाद पास के दरवाजे पर बंधे हुए भैंस की मौत हो गई। बताया जाता है कि राजपुर पंचायत के वार्ड तीन निवासी कारो देवी के दरवाजे के समीप बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसी दौरान उसके दरवाजे पर बंधे हुए भैंस की मौत हो गई। जबकि आसपास के लगभग 10 घरों में लगे पंखे व टीवी जल गए। उधर, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन पर भैंस की पोस्टमार्टम किया गया है। उधर बिजली बिभाग के जेई अजय कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...