गाजीपुर, जून 24 -- सैदपुर। नगर के पीपा घाट चौराहा पर लगा बिजली ट्रांसफार्मर में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई और ट्रांसफार्मर तेज लपटों के साथ धू-धूकर कर जलने लगा। आग लगने से पश्चिम बाजार सहित आसपास के मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। उमस भरी गर्मी में बिजली गुल होने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे ट्रांसफार्मर से धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में उसमें आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी। बताया जा रहा है कि आए दिन इसी मोहल्ले में रखे ट्रांसफार्मर में कुछ ना कुछ शार्ट करता है और खराब हो जाता था, जिसे दुरुस्त करने में विभाग को घंटों समय लगता है। बढ़ती गर्मी के चलते ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आमजन को खासी मु...