देवरिया, जून 15 -- पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को बघौचघाट के सेमरी गांव में नया ट्रांसफार्मर लग जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बीते चार दिनों से गांव में बिजली आपूर्ति ठप थी। बघौचघाट विद्युत उपकेंद्र के तहत एक ही ट्रांसफार्मर से शेख सेमरी और बसडिला मैनुद्दीन गांव को आपूर्ति होती है। दोनों गांवों में करीब दो हजार लोग निवास करते हैं। बीते 03 जून को सेमरी गांव में लगा सौ केवी का ट्रांसफार्मर जल गया। 07 जून को दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन चौबीस घंटे बाद ही यह ट्रांसफार्मर फुंक गया। तभी से दोनों गांवों की आपूर्ति बंद थी। बिजली के अभाव में लोग भीषण गर्मी और उमस से परेशान थे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने दो दिनों तक इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का संज्ञान लेकर अधीशासी अभियंता राकेश कुमार वर...