एटा, दिसम्बर 27 -- शनिवार को गंगनपुर स्थित जिले के मुख्य 220 केवी बिजलीघर में क्षमता वृद्धि के लिए किए गए सुधार कार्यों के चलते एटा शहर समेत जिले के आधे से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। 160 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कारण जिले की लाखों की आबादी को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। पावर ट्रांसमिशन विभाग के अधिकारियों ने पूर्व में सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी थी, लेकिन कार्य की अधिकता के कारण कटौती निर्धारित समय से पहले सुबह आठ बजे ही शुरू कर दी गई। ट्रांसफार्मर लगाए जाने का कार्य लंबा खिंचने के कारण 10 अधिक विद्युत उपकेंद्रों की आपूर्ति दोपहर 1:30 बजे के बाद ही बहाल हो सकी। लगातार साढ़े पांच घंटे तक बिजली न आने से शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के घरों और प्रतिष्ठानों में दैन...