चतरा, अप्रैल 5 -- कुंदा, प्रतिनिधि। कुन्दा प्रखण्ड क्षेत्र के मोहनपुर गांव के ग्रामीणों ने वर्षों से खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग करते-करते गुस्सा हो गए हैं। वही ग्रामीण एक बार पुन: विभाग से तत्काल कार्रवाई करते हुए खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है कि खराब ट्रांसफार्मर के कारण गांव में बिजली की समस्या बनी हुई है और लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। ग्रामीण अरविन्द यादव, विजय यादव, संतोष कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, विदेश कुमार यादव, राकेश कुमार यादव, गुड्डू कुमार यादव, मिथलेश कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, निर्मल महतो, रंजू देवी, सरिता देवी समेत कई अन्य ने ग्रामीणों ने कहा है कि वर्षों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विभाग को कई बार आवेदन दिया गया। इसके साथ ही जन प्रतिनिधि...