बस्ती, मई 18 -- भानपुर। विद्युत उपकेंद्र असनहरा में लगा पॉवर ट्रांसफार्मर दगने की चिंता बिजली विभाग के अधिकारियों को खाए जा रही है। ट्रांसफार्मर बचाने के लिए क्षेत्र के 22 गांव की बिजली खोल दी। इससे नाराज ग्रामीणों ने जब उपकेंद्र का घेराव किया तो देर रात में दोबारा बिजली जोड़ दिया। शनिवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर ग्राम प्रधान व उपभोक्ताओं ने बिना किसी सूचना के लाइन खोल दिए जाने की शिकायत एडीएम से किया। अधिकारियों का कहना है कि शट डाउन लेकर काफी देर तक मरम्मत का काम चल रहा था। शाम को आपूर्ति बहाल होने के बाद अचानक लोड बढ़ गया था। ग्रामीणों की शिकायत है कि बिना किसी सूचना के उनकी लाइन खोल दी गई थी। वह इसके लिए जेई व क्षेत्रीय लाइनमैन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तुसायल तबारक हुसेन, कटरिया की प्रधान पूनम व कोहड...