हाथरस, जनवरी 28 -- सहपऊ।क्षेत्र के गांव खेरिया में आवारा पशुओं के आपस में लड़ने के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर 100 केवीऐ का क्षतिग्रस्त होकर जल गया, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। घटना के बाद खेरिया सहित आसपास के कई गांवों में अंधेरा छा गया, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि देर रात ट्रांसफार्मर के पास आवारा पशु आपस में भिड़ गए, इसी दौरान ट्रांसफार्मर के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया और ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल उठा। ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसान और व्यापारी भी प्रभावित हुए। ठंड के मौसम में बिजली न होने से पानी की सप्लाई, मोबाइल चार्जिंग और अन्य जरूरी कार्यों में दिक्कतें बढ़ गईं। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने विद्युत विभा...