शामली, मई 31 -- करीब चार दिन पूर्व आए आंधी तूफान में सीएमओ कार्यालय की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी जिसके चलते सीएमओ कार्यालय का कार्य बाधित हो रहा है। समस्या का समाधान न होने पर सीएमओ कार्यालय को जिला ड्रग वेयर हाऊस में स्थानांतरित कर दिया गया है। विद्युत विभाग सीएमओ कार्यालय में विद्युत सप्लाई न होने की जांच में लगा है। चार दिन पूर्व आंधी तुफान आने से विद्युत तारों व ट्रांसफार्मरों के खराब होने के कारण जिन जिन स्थानों की आपूर्ति ठप हो गई थी जिससे सीएमओ कार्यालय भी अछूता नहींं रहा था। विद्युत विभाग द्वारा सीएमओ कार्यालय के बाहर लगे ट्रांसफार्मर को ठीक करा दिया गया था। लेकिन सीएमओ कार्यालय की विद्युत आपूर्ति अभी तक भी चालू नहींं हो पाई है। जिस कारण सीएमओ कार्यालय में अंधेरें छाया हुआ है। कार्य बाधित होता देख सीएमओ डा. अनिल कुमार ने कार्याल...