सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र में अजीब मामला सामने आया है। क्षेत्र का ट्रांसफार्मर फुका होने के बावजूद एक महिला के किसान सेवा केंद्र का बिजली का बिल प्रतिमाह आ रहा है। पीडि़ता ने अधिशासी अभियंता से मामले में कार्रवाई की मांग की है। रामपुर मनिहारान क्षेत्र में बड़गांव रोड स्थित किरन किसान सेवा केंद्र की संचालिका संसार ने बताया कि 31 अक्तूबर को बिजली का बिल की पूर्ण धनराशि 10 हजार रुपये जमा करा थी। सितंबर माह में क्षेत्र का ट्रांसफार्मर फुक गया था। उसने कनेक्शन विच्छेदन करते हुए पीडी करने के लिए कहा था तो जेई ने अगले माह कनेक्शन कटने की बात कही थी। जेई ने कहा था कि अब विद्युत विभाग का कोई देय उनकी की तरफ नहीं है। सिर्फ पीडी की रसीद कटवानी होगी। इसके पश्चात अगले माह बिजली के बिल का मैसेज आया। इस पर संसार ने दोबारा ज...