प्रयागराज, जून 16 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। इस उमसभरी गर्मी में रीवा रोड उपकेंद्र से जुड़े सरस्वती नगर फेज आठ में पिछले एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। एक माह के भीतर कई बार ट्रांसफॉर्मर जल चुके हैं। मोहल्ले के लोगों ने सोमवार को उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। भीड़ बढ़ने पर और लोगों का आक्रोश देख विद्युतकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग वापस चले गए। सरस्वती नगर फेज 8 मड़ौका उपस्वास्थ्य केंद्र के पास रहने वाले विवेक सिंह, डॉ. पंकज, राहुल निषाद, आशुतोष सिंह, शुभम कुमार, लक्ष्य बाली समेत दर्जनों लोग रीवा रोड स्थित मामा भांजा का तालाब उपकेंद्र में पहुंचकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से वे बिजली और पानी के लिए तरस गए। कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो सका। लोगों ने बत...