बरेली, सितम्बर 8 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मियों से ज्यादा बिजली निगम के ट्रांसफार्मर बारिश के मौसम में फूंक रहे हैं। इसका जवाब भी अधिकारी नहीं दे पा रहे हैं। इन दिनों खपत होने के बावजूद बिजली निगम के ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। अधिकारी मामले में केवल जांच समिति गठित कर खानापूर्ति कर रहे हैं। शनिवार शाम आठ बजे पुराना रोडवेज बस अड्डे के पीछे बागब्रिगटान में ट्रांसफार्मर फूंक गया। फूंके ट्रांसफार्मर के स्थान पर रविवार दोपहर दो बजे ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगा आपूर्ति बहाल की गई। शनिवार शाम से रविवार दोपहर तक गायब बिजली से लोगों के ट्रांसफार्मर भी जवाब दे गए। लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने के साथ ही पेयजल समस्या के लिए भी उपभोक्ता परेशान हुए। रविवार को सबसे अधिक समस्या पुराना बस अड्डे के पास बाग ब्रिगटान एरिया में रही। वहीं सिविल लाइंस प्रथम म...