गाज़ियाबाद, जून 16 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद स्थित नवीन फल-सब्जी मंडी में सोमवार को ट्रांसफार्मर फुंक गया। इस कारण दस घंटे तक बिजली कटौती रही। बिजली न आने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्यादातर दुकानों में इन्वर्टर या बैकअप की सुविधा नहीं थी। साहिबाबाद स्थित नवीन फल सब्जी मंडी में सुबह चार बजे से व्यापार शुरू हो जाता है। सुबह अंधेरा होने के चलते व्यापारियों को रोशनी का इंतजाम करना पड़ता है। सोमवार सुबह ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली गुल हो गई। मंडी व्यापारी राकेश ने बताया कि रात लगभग एक बजे ट्रांसफार्मर फुंक गया। इस कारण मंडी की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। सुबह चार बजे से मंडी में व्यापार शुरू हो जाता है। बिजली न होने के चलते मंडी में अंधेरा रहा। इस कारण अंधेरे में उन्हें मोमबत्ती और मोबाइल टॉर्च की रोशनी में काम करना पड़ा। इस...