बागपत, जून 18 -- गर्मी की मार झेल रहे ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण उबल रहे हैं। वोल्टेज इतनी कम है कि उपकरण शोपीस बन रहे हैं। वहीं समस्या को देखते हुए विभाग ने ट्रांसफार्मर में फ्यूज सेट लगाने का काम शुरू किया है। कई स्थानों पर रखे उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर पर फ्यूज लगाये गये हैं जिससे एचटी ब्रेक होने पर ट्रांसफार्मर खराब होने का खतरा टल जाएगा। जेई गुलशन कन्नौजिया बताते है कि ट्रासफार्मर में एचटी लाइन पर फ्यूज सेट लगाया जा रहा है। जिससे अगर एचटी लाइन ब्रेक होती है तब फ्यूज सेट के कारण ट्रांसफार्मर फुंकने से बच जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी 100 केवीए ट्रांसफार्मरों में फ्यूज सेट लगाया जा रहा है। इसके बाद दूसरे अधिक क्षमता वाले सभी ट्रांसफार्मरों पर फ्यूज सेट लगवाया जायेगा। उधर, उपभोक्ताओं अमित, अभय जैन, मोनू शर्मा, रवीश, सुभाष मित्तल, प्र...