बदायूं, जून 29 -- मूसाझाग। क्षेत्र के गांव बरसुनिया में लगा ट्रांसफार्मर चार दिन पहले ओवरलोड होकर फुंक गया था। जिससे गांव की बिजली आपूर्ति ठप है। उमस भरी गर्मी में लोग बिना बिजली के बेहाल है। बिजली आपूर्ति न मिलने के कारण ग्रामीणों के सामने पशुओं को पिलाने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। लोगों को सरकारी हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...