लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- मोहम्मदी, संवाददाता। रेहरिया क्षेत्र के गांव गुरु नानक नगर में लगातार ट्रांसफार्मर फुंकने से लोगों को भीषण गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है। वही बूंद बूंद पानी के लिए सरकारी हैंड पंप पर दौड़ना पड़ता है। फुंकने पर रखे जा रहे ट्रांसफार्मर की खराब गुणवत्ता के चलते रखते ही दो दिन के अंतराल में फुंक जा रहा है। ग्रामीणों ने मामले की उच्च अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव के संतराम, अनीता, उत्तम कुमार और रेखा शर्मा समेत सैकड़ो लोगों ने शिकायती पत्र देकर बताया गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है जिस पर 30 से अधिक घरेलू कनेक्शन और दो नलकूप कनेक्शन चल रहे हैं। जिसके चलती है ओवरलोड हो रहा है ट्रांसफार्मर लगते ही फुंक जा रहा है। विभाग को उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए ...