मैनपुरी, अगस्त 31 -- क्षेत्र के ग्राम लाहुरीपुर में एक सप्ताह से बिजली ट्रांसफार्मर फुका पड़ा है। शाम होते ही गांव अंधेरे में डूब जाता है। वहीं पूरे दिन लोगों को गर्मी से हाल बेहाल रहता है। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता से ट्रांसफार्मर बदलवाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से सबसे ज्यादा लोगों को परेशानी पेयजल में हो रही है। घरों में लगे इनवर्टर भी चार्ज न होने से शोपीस बन गए हैं। कई ग्रामीणों ने गर्मी से बचने के लिए समर के ट्रांसफार्मर से केवल डालकर तार जोड़ लिए हैं। वहीं कुछ लोग गांव में लगी सौर ऊर्जा से अपने मोबाइल फोन चार्ज कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...