लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम अजान में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। शिकायतों के बावजूद विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के उत्तर दिशा में तालाब के पास लगा ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण पिछले गुरुवार को फुंक गया था। इससे लगभग 50 घरों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों और टोल फ्री नंबर पर दी गई थी। तीन दिन बीत जाने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। मोबाइल, पंखे, कूलर, टीवी जैसे उपकरण बंद पड़े हैं और पीने के पानी की भी समस्या बनी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, तो वे वह विरोध प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान...