औरैया, दिसम्बर 14 -- कंचौसी, संवाददाता। असेनी पावर हाउस से जुड़े नौगवा फीडर के पुरवा महिपाल में रखे 65 केवीए ट्रांसफार्मर में शनिवार शाम एक बार फिर फाल्ट आ गया। शाम करीब चार बजे मीटर बॉक्स में आग लगने से ट्रांसफार्मर फेल हो गया, जिससे मोहल्ले के करीब 20 घरों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। बीते एक माह में यह चौथी बार है जब ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने से लोगों को अंधेरे और परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार रात बिजली गुल रहने से घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। रातभर अंधेरे में लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। रविवार सुबह बिजली न आने से पेयजल संकट भी गहरा गया। मोटर न चल पाने के कारण लोग बाल्टी लेकर हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर हुए। खासकर महिलाओं को घरेलू कार्यों के लिए पर्याप्त पानी न मिलने से भारी परेशानी उठानी पड़ी। बिजली गुल होने ...