फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- सिवारा। समय रात के 10 बजकर 40 मिनट पर चल रही तेज आंधी के समय सिवारा खास में एक 25 केवीए बिजली ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते अचानक फट गया। जिसमें मौजूद ऑयल के जलने से तकरीबन 25 फुट ऊंची लपटें निकलने लगी। 10 मीटर की दूरी पर अपने घेर में चारपाई पर सो रहे किसान रामपाल के ऊपर भी ट्रांसफार्मर का निकला तेल जा गिरा जिससे कि वह झुलस गया। बिजली उपकेंद्र फोन कर आपूर्ति बंद कराई गई। तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर व उपकरण जलने लगे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। वहीं पास में झोपड़ी में भरा भूसा व डीजल पंप सेट भी धू-धू कर जलना शुरु हो गया। मिट्टी आदि डालकर आग पर काबू पाया गया। जबकि झुलस रामपाल को एम्बुलेंस से परिजन उपचार के िलये अस्पताल ले गए। मोहल्ला वासियों का कहना है कि ओवरलोड के चलते बार-बार ट्रां...