गाजीपुर, मार्च 10 -- गाजीपुर (दिलदारनगर), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में रविवार को उसिया गांव के मोती नगर में एक बर्फ फैक्ट्री पर अवैध रूप से लगाए गए ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। मामले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संज्ञान लेते हुए लाइनमैन मंटू सिंह कुशवाहा और सब स्टेशन ऑफिसर आजाद सिंह कुशवाहा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। वहीं जूनियर इंजीनियर शशिकांत पटेल और एसडीओ कमलेश कुमार को निलंबित किया गया है। साथ ही विभागीय जांच बैठा दी गई है। उर्जा मंत्री ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में बताया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बिना किसी अधिकार के लगाया जा रहा था। बर्फ फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन बिल न जमा करने के कारण पहले ही काट दिया गया था। इस अवैध कार्य में शामिल मंटू निवा...