लोहरदगा, जुलाई 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। मंगलवार देर शाम को तेज बारिश के बीच वज्रपात होने से लोहरदगा-लातेहार सीमा पर स्थित खर्चा गांव के डोंगरी टोला में लगे बिजली ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ट्रांसफार्मर पर ही वज्रपात हुआ। इससे तारों में आतिशबाजी जैसी चिंगारियां निकलने लगी। इससे लोग भयभीत हो गए। खर्चा गांव में ही देवदरिया पंचायत मुख्यालय है इस ट्रांसफार्मर से लगभग 70 से 75 घरों में बिजली की आपूर्ति होती है तमाम घरों में अंधेरा पसर गया है। विलुप्तप्राय जनजाति बिरहोर कॉलोनी पंचायत मुख्यालय भवन सेम टी पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसर गया है। बिजली चले जाने से पंचायत के कामकाज पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने प्राथमिकता के आधार पर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। मुखिया कमी तपन ने बताया कि प्राकृतिक आपदा...