जहानाबाद, अगस्त 13 -- करपी, निज संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के झूनठी गांव में बिजली ट्रांसफार्मर पर ठनका गिरने से आधा गांव के लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के पूर्व मुखिया सुभाष शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह दस बजे गांव में वज्रपात होने की सुनाई दी। उसके बाद से बिजली सप्लाई बंद ही गई। इस गांव में तीन ट्रांसफार्मर है। जब चार बजे बिजली आपूर्ति हुई तो आधे गांव में बिजली आई। आधे गांव में नहीं। इसकी सूचना मानवबल को दिया गया। मानवबल द्वारा ट्रांसफार्मर की जांच करने पर ट्रांसफार्मर जला हुआ पाया गया। जिसकी सूचना विभाग के अभियंता को दिया गया। पूर्व मुखिया ने बताया कि इस गांव में तीन ट्रांसफार्मर है। लेकिन वज्रपात से जले ट्रांसफार्मर 100 केवी की थी जिससे आधे गांव को बिजली आपूर्ति होती थी। लेकिन इस ट्रांसफार्मर के जल जाने के क...