आजमगढ़, जुलाई 15 -- रानी की सराय। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के चकखैरूल्लाह गांव में स्थित ट्रांसफार्मर पर रविवार की शाम को आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई। दूसरे दिन सोमवार शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। रानी की सराय क्षेत्र में रविवार की शाम तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान चकखैरूल्लाह गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे ट्रांसफार्मर जल गया। गांव की बिजली गुल हो गई। ग्रामीणों ने इस संबंध में बिजली विभाग के जेई और कर्मचारियों को अवगत कराया। सूचना देने के बाद भी दूसरे दिन सोमवार की शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बिजली विभाग के कर्मचारी मरम्मत के कार्य में जुटे थे। सपाइयों ने पीडीए की नीतियों पर की चर्चा लाटघाट। स्थानीय कार्यालय में सोमवार को सम...