संभल, जुलाई 14 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में रविवार शाम एक युवक उस समय हादसे का शिकार हो गया जब तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली नल के पास स्थित ट्रांसफार्मर पर आ गिरी। बिजली गिरने की तेज आवाज और झटके से गांव निवासी जियाउल हसन नल के पास ही जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिजली गिरने की घटना इतनी तीव्र थी कि आसपास मौजूद लोग भी घबरा गए। गनीमत रही कि बिजली सीधे युवक पर नहीं गिरी, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मौसम में ट्रांसफार्मर और सार्वजनिक जल स्रोतों के पास सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...