गया, मई 10 -- प्रखंड के पकरी गांव में शुक्रवार शाम बिजली ट्रांसफार्मर ठनका गिर गया। इसके बाद गांव में बिजली गुल है। पिछले दो दिनों से लाइन नहीं आने के कारण लोग भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। वहीं, इस संबंध में ग्रामीण रविंदर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को शाम में करीब चार बजे तेज गरज मलक के साथ बारिश हुई थी। इसी दौरान ठनका गिरा। इधर, ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और क्षेत्रीय सांसद अभय कुशवाहा से जितना जल्द हो सके ट्रांसफार्मर लगवाने का मांग किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...