बरेली, अगस्त 19 -- शहर में लगे ट्रांसफार्मरों पर फेंसिंग (जाल) लगाने का काम बिजली निगम ने शुरू किया। यह कार्य डेढ़ माह में पूरा करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता नगर ब्रह्मपाल ने दिए हैं। मंगलवार को शहर से निकलने वाली गंगा महारानी शोभायात्रा के रूट पर सोमवार को बिजली के लूज केबल को टाइट किया गया। अधीक्षण अभियंता नगर ब्रह्मपाल ने बताया कि शहर में बिना फेंसिंग वाले ट्रांसफार्मरों पर फेंसिंग कराई जा रही है। शहर के लगभग 150 स्पॉट ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां फेंसिंग का काम होना है। जिसे शुरू करा दिया गया है। इसके अलावा सोमवार को गंगा महारानी शोभा यात्रा के रूट पर विद्युत निगम ने लटक रहे तारों को टाइट किया गया। इसमें मलूकपुर कसगरान, डलाव वाली मठिया, सिटी सब्जी मंडी, विनायक अस्पताल, कुंवरपुर, जसोली, किला चौकी, कुतुबखाना, कालीबाड़ी, शिवाजीमार्ग पर...