हाथरस, जून 27 -- सादाबाद। पिछले 20 दिन से गांव में भूखे पड़े ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग द्वारा नहीं बदले जाने पर ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं द्वारा बिजली घर पर धरना प्रदर्शन करते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले गांव में लगा ट्रांसफार्मर फुक गया था जिसकी जानकारी बिजली विभाग को दे दी गई लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया। जब उनसे ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही जाती तो बिजली विभाग के अधिकारी कहते कि पहले बिल जमा करो जबकि अधिकांश संयोजन धारी के बिजली के बिल जमा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की हठधर्मी के विरोध में ग्रामीण एवं महिलाएं भारतीय किसान...